शाहबाद: तहसील में पेड़ गिरने से छः अधिवक्ताओं के चेंबर क्षतिग्रस्त
June 24, 2025
शाहबाद। सोमवार देर रात एक बार फिर से तहसील परिसर में गुलड़ के पेड़ का एक भारी भरकम हिस्सा टूटकर वकीलों के चैंबरों पर गिर गया। जिसमें 6 अधिवक्ताओं के चैम्बर पेड़ के मलबे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तहसील परिसर में प्रैक्टिस कर रहे छत्रपाल सिंह एडवोकेट, अजयपाल यादव एडवोकेट, रेहान खां एडवोकेट, जसवंत सिंह एडवोकेट, शहजान खा एडवोकेट और सुरेन्द्र कुमार के चैंबरों पर गुलड़ के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, जिससे वकीलों को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है। मंगलवार को पेड़ की लकड़ी को काटकर चैंबरों के टिनशेड निकाले गए। गनीमत यह रही कि हादसा रात के समय हुआ।