लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट का मामलारू कुछ लोगों पर हमले का आरोप
June 01, 2025
लखनऊ । ममता पत्नी पवंन कुमार कश्यप निवासी जबरौली थाना मोहनलालगंज मामता के देवर अंजनी कुमार कश्यप पुत्र स्वर्गीय गिरजा शंकर निवासी साले नगर थाना आशियाना अपने पुत्र दिपू पत्नी रामकुमारी सहित आकर ममता के घर पर आकर चढ़ाई कर दी और ममता व पंवन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया व मरा पिट किया जिस की लिखित तहरीर मोहनलालगंज कोतवाली में दिया गया है आरोपी को, पुलिस ने पीड़िता के देवर-उसके लड़के पत्नी पर मुकदमा तो दर्ज कर लीजिए है पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है
पीड़िता ममता जबरौली में महिला ममता पंवन के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि 28 मई को उसकी देवर और पत्नी ने लाठी-डंडों कुल्हाड़ी उस पर हमला किया। इस हमले में उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को बचाया। पीड़िता ने मोहनलालगंज थाना प्रभारी से शिकायत की। लेकिन थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर असवासन दिया है आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई जल्द करने की मांग।