तिलोई: विद्यालय परिवार ने शिक्षक को दी विदाई
June 24, 2025
तिलोई/अमेठी। खानापुर चपरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में विगत ९ वर्ष से तैनात एवं मूल रूप से बुलंदशहर के निवासी शिक्षक पवन कुमार का स्थानांतरण संभल जनपद के लिए हो गया है आज विद्यालय में उनके अंतिम कार्य दिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ० जया त्रिपाठी ने किया एवं अपने उद्बोधन में पवन जी के गत वर्षों के क्रिया कलापों की सराहना की और बताया कि विद्यालय को पवन जी के जाने से क्षति पहुँची है। साथ ही डॉ० त्रिपाठी ने स्थानांतरित शिक्षक के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ० जया त्रिपाठी ने एवं समस्त शिक्षकों ने माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर पवन कुमार को सम्मानित किया साथ ही नम आंखों से विधाई दी इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सरित मौर्य, आलोक कुमार, अंजू सिंह, मंजू सिंह एवं नरेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।