पीलीभीतः सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता का उपजिलाधिकारी ने किया उदघाटन
June 23, 2025
पीलीभीत। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में सिक्स ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से गांधी स्टेडियम पीलीभीत में आरंभ हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को की मार कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोरखपुर फुटबॉल क्लब बनाम सुपर स्ट्राइकर पीलीभीत के बीच खेला गया मैच के पहले हाफ में गोरखपुर में 4-0 से बढ़त बनाई जबकि दूसरे हाथ में गोरखपुर में तीन- शून्य से अपनी बढ़त बरकरार कर 7-0 से यह मैच जीत लिया।दूसरा मैच बीसलपुर फुटबॉल क्लब बनाम ब्लू ब्लू लॉक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें बीसलपुर की टीम ने यह मैच एक शून्य से जीत लिया तीसरा मैच बरेलीओर पूरनपुर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। बरेली ने यह मैच जीत लिया।प्रतियोगिता का चैथा मैच दीएएफ पीलीभीत बनाम सेंट्रल ऑफिस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें दफा की टीम ने 6-0 से यह मैच जीत लिया। पांचवा मैच नाइजीरियन खिलाड़ियों से सुसज्जित आईबीआरआई बरेली की टीम ने 5-0 से पूरनपुर की टीम को पराजित कर जीत लिया। छठा मैच इलेक्ट्रिक ईगल फुटबाल क्लब पीलीभीत और मॉम्स प्राइड स्कूल के बीच खेला गया। इसमें इलेक्ट्रिक ईगल एफसी ने मॉम्स प्राईड स्कूल को 2-0 से परास्त कर दिया। सांतवा मैच गोरखपुर एफसी और बीसलपुर बी के बीच खेला गया। इसमें पहले हाफ तक गोरखपुर 1-0 से आगे थी। यह मैच गोरखपुर ने 3-0 से जीत लिया। जबकि आठवां मैच यूनाईटेड एफसी और ब्रदर एफसी के बीच खेला गया, जिसमें यूनाईटेड एफसी ने यह मैच 3-1 से जीत लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रमोद पंत तथा अविनाश शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष कपिल देव सिंह ने आशुतोष गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह जिला फुटबाल संघ के संरक्षक डॉ अमिताभ अग्निहोत्री सचिव सुरेश कौशल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चेतन शर्मा प्रेमपाल शर्मा महिला फुटबॉल कोच गीता देवी, परमवीर सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी राम सिंह, कोषाध्यक्ष अभयप्रताप सिंह, रोहन, केनू, रवि सिंह, आकाश सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता के दौरान मेडिकल टीम का भी सहयोग रहा। प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाडी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भी भेजा गया।