बीसलपुरः जर्जर मार्गों का युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य हुआ शुरू पटेल
June 23, 2025
बीसलपुर। वर्षा ऋतु एवं आगामी बाढ़ को ध्यान में रखते हुए जहां जहां पर भी मार्ग पुलियो की विशेष मरम्मत एवं नदियों के कटान स्थानपर ठोकरें बनाने को जिससे सुगम एवं सुरक्षित यातायात रहे इसके लिए जितिन प्रसाद ने पूर्व में ही होने वाले कार्यों के लिए धन स्वीकृत कर दिया और निर्देश भी दे दिए जिसके अनुपालन में कई स्थानों पर जैसे चैसरहरदोई पट्टी रमपुरा नगरिया देवहा नदी के पुल तक कई जगह कटे मार्ग को पिछले सप्ताह पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एसके जैन से वार्ता कर तथा मौके पर जाकर जरूरी कार्य होने का जनहित में देवस्वरुप पटेल ने आग्रह किया जिसका कार्य सभी जगह पर युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है जल्दी आवागमन सुचारू होगा साथ ही बीसल पुर बरेली मार्ग के संपर्क में भैसटा जलालपुर में कटे मार्ग पर भी कार्य तत्काल शुरू करने की भी वार्ता हुई है वैरा अमृता के पास बाऊली धार्मिक स्थल पर जो रपटुआ नदी के कटान से धार्मिक स्थल की क्षति की संभावना थी वहां भी जितिन प्रसाद ने ठोकरें बनवाने और सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए दिया है जिसे अभिलंब सही कराने जिससे कि आगे बाढ़ में धार्मिक स्थल सुरछित रह सके वैदखेड़ा रायपुर की मोड पर रपटुआ के किनारे मुख्य मार्ग नदी के किनारे कटने के स्थान पर भी ठोकरे बनवाकर मार्ग सुरछित रहे एवं रसिया खानपुर और वैदखेड़ा के मोड पर आबादी क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हो रहे जल भराव नवनिर्मित अर्जुनपुर दुही तक मार्ग के कई जगह किनारे एवं मार्ग के खराब होने पर दुही की जनता की सूचना दी जिसकी खराब स्थिति की जानकारी भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दी सड़क सही कराने को उन्होंने ठेकेदार द्वारा तुरंत सही करने के निर्देश दिए हैं नवदिया सितारगंज सड़क का शेष कार्य भी जल्द पूरा होगा किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि सभी जानते है कि हम सब के सांसद एवं भारत सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद लगातार छोटी-बड़ी कोई भी विकास के आवश्यक कार्यों की कहीं भी जानकारी मिलती है उसको जितिन प्रसाद करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार एवं अपने स्तर से लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं और जो हम सब क्षेत्रवासियों को एक साल के अंदर जितिन प्रसाद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य स्पष्ट दिख रहे हैं बीसलपुर में कितना पुर में देवहा नदी के पुल के निर्माण को एवं नगर में स्टेडियम निर्माण को पूर्व में ही जितिन प्रसाद द्वारा जनता की मांग पर आगामी कार्य योजना में स्वीकृत कराने को सम्मिलित करा दिया है बीसलपुर के महिला अस्पताल भवन के निर्माण की प्रक्रिया भी शासन स्तर पर जल्द पूर्ण हो जाएगी बीसलपुर में जनता को जल्द ही सैटेलाइट रोडवेज बस अड्डा भी नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर उपलब्ध होगा बीसलपुर के सिविल कोर्ट के सरकारी अपने भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शासन स्तर से जल्दी पूर्ण हो जाएगी बरसों से पुरैना पेहना के मध्य देवहा नदी के पुल के लिए जनता लगातार मांग करती आ रही है उसको भी जितिन प्रसाद ने 180 मी लंबे पुल के निर्माण को कार्य योजना में सम्मिलित करा दिया है।