पीलीभीतः महामंडलेश्वर स्वामी अलखानंद अक्रिय महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
June 23, 2025
पीलीभीत। सोमवार को श्रीपरमअक्रियधाम परिसर में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 स्वामी अलखानंद अक्रिय महाराज जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं परम भक्त महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने अपने पूज्य गुरुदेव को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ उनके पावन स्मरण में सहभागी बने।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिले एवं आसपास से बड़ी संख्या में साधु-संत, भक्तगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे। संत समाज के बीच विधायक प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी अलखानंद अक्रिय महाराज न केवल एक महान योगी थे, बल्कि उन्होंने धर्म, साधना और सनातन संस्कृति के संरक्षण व प्रचार में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि ब्रह्मश्रोत्रीय ब्रह्मनिष्ठ अवधूत शिरोमणि स्वामी अलखानंद जी द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी हमें सच्चे धर्म, सेवा, त्याग और शांति का संदेश देता है। उनके जीवन के उपदेश आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हमें उनके बताए सद्मार्ग पर चलते हुए धर्म और संस्कृति के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए।पूरे कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त रहा। श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भजन, सत्संग और गुरुचरण वंदना का आयोजन भी हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने भावविभोर होकर भाग लिया। और भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने इस भंडारे में भाग लिया साथ ही कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, साधु-संत, अखाड़ा प्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।