शाहबाद: पुलिस ने किए सात वारंटी गिरफ्तार
June 16, 2025
शाहबाद। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस द्वारा सात वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियों में ग्राम किशनपुर निवासी 22 वर्षीय रिजवान पुत्र बब्बू, 30 वर्षीय उस्मान पुत्र इस्लाम, 22 वर्षीय ख्वाजा अली पुत्र मोहम्मद अली, 26 वर्षीय नासिर अली पुत्र चंदा, ग्राम चकरपुर कदीम निवासी 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र दान सिंह, 32 वर्षीय राजेंद्र पुत्र दान सिंह, और 51 वर्षीय दान सिंह पुत्र सुखपाल रहे। सातों को उनके मकान से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में राहुल कुमार उपरीक्षक, अंशुल सिंह हेड कांस्टेबल और विष्णू कांस्टेबल आदि रहे।