Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: भाई के तीजा संस्कार में आए व्यक्ति के साथ हुई मारपीट, पुलिस में दी तहरीर


शाहबाद। भाई के तीजा संस्कार में ऊंचा गांव आए व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। आपको बता दें कि ग्राम रोंडा थाना मुंडा पांडे जिला मुरादाबाद निवासी 40 वर्षीय शमशाद पुत्र इकरार अपने अन्य भाइयों व परिवार के साथ ऊंचा गांव आए थे। ऊंचा गांव में दो दिन पूर्व उनके एक भाई दिलशाद का निधन हो गया था सोमवार के दिन उनका तीजा संस्कार कार्यक्रम था मृतक दिलशाद के साडू का परिवार भी ऊंचा गांव में ही रहता है। उनका शमशाद व उनके परिवार से कुछ मनमुटाव है जिस पर उन्होंने मृतक दिलशाद के पुत्र से अपने चचाओं को तीजा संस्कार में ना बुलाने की बात भी कही थी। परंतु भाई के तीजा संस्कार में भाई का भी शामिल रहना अत्यंत आवश्यक रहता है इसलिए शमशाद अपने अन्य भाइयों व पूरे परिवार के साथ ऊंचा गांव पहुंच गए थे। आरोप है कि घर वापसी के समय मृतक दिलशाद के साडू के बेटे सद्दीक , जहीर व अन्य पांच लोगों ने मिलकर लात घूंसो से सब की पिटाई करना शुरू कर दिया। इसी बीच उनमें से एक भाई डंडा ले आया और उसने शमशाद को डंडा मार कर घायल कर दिया । डंडा लगते ही परिवार में चीख पुकार मच गई तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस यूपी 32 एफजी 2449 पर तैनात चालक संजीव कुमार और ईएमटी जोगिंदर सिंह ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। शमशाद के पुत्र ने पुलिस में जाकर तहरीर दे दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |