बाराबंकीः पुलिस ने दबोचे चार अन्तरजनपदीय लुटेरे, नकदी, बाइक व अवैध तमंचा बरामद
June 05, 2025
बाराबंकी। थाना मसौली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। मैनुअल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अन्तरजनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, लूटी गई रकम 9800 रूपये नकद और बैग बरामद किया है।पकड़े गए लुटेरों में शिवरी थाना इटौंजा लखनऊ निवासी प्रियांशु यादव पुत्र अनिल यादव , सुलेमाबाद थाना घुंघटेर बाराबंकी निवासी अनुज सिंह पुत्र स्व. राम नरेश सिंह , मवईकला थाना महिंगवा लखनऊ निवासी विकास सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह और महरखा थाना अलीनगर चन्दौली निवासी कमलनयन गौतम पुत्र अभिमन्यु शामिल हैं।एसपी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मसौली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी केसरीपुर चैराहा के पास ग्राम त्रिलोकपुर क्षेत्र से की गई। आरोपियों ने 29 मई को मसौली क्षेत्र के ग्राम नहामऊ में फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के एजेंट से सरेराह लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना मसौली में सम्बंधित धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त प्रियांशु यादव के पास से एक अवैध देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए, जिसके चलते उस पर अलग से आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।थाना मसौली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह और सर्विलांस प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में इस संयुक्त अभियान को सफलता मिली।पुलिस की सख्ती से घबराए लुटेरों ने जुर्म कुबूल किया पूछताछ में आरोपियों ने अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच में जुटी है।