Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बयान पर भड़क गईं महुआ मोइत्रा


कोलकाता लॉ कॉलेज को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के विवादित बयानों से खुद को किनारे कर लिया है. इसके साथ ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बनर्जी और मित्रा पर तंज कसा है.

सांसद महुआ मोइत्रा ने X पर लिखा, 'भारत में महिलाओं के प्रति नफरत की भावना सभी राजनीतिक पार्टियों में देखने को मिलती है, लेकिन इसमें टीएमसी इसलिए अलग है क्योंकि ममता बनर्जी ऐसे बयानों की खुद निंदा करती है, चाहे फिर वो कोई भी हो.'

तृणमूल कांग्रेस ने अपने नेताओं कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के विवादित बयानों से खुद को अलग करते हुए कहा, 'ये बयान उनकी निजी सोच हैं और पार्टी खुद को उनसे अलग करती है. दोनों नेताओं के ये बयान किसी भी तरह से पार्टी की छवि को नहीं दर्शाते हैं. पार्टी चाहती है कि अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए'.

दरअसल कोलकाता गैंगरेप विवाद को लेकर विधायक मदन मित्रा ने लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कॉलेज बंद होने पर कॉलेज नहीं जाना चाहिए. वहीं सांसद कल्याण बनर्जी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी कि अगर कोई दोस्त ही अपने दोस्त के साथ दुष्कर्म करता है तो पुलिस हर जगह सुरक्षा नहीं देख सकती.

ये घटना 25 जून की है. आरोप है कि साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 साल छात्रा के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी मनोजित मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा कॉलेज के एक सिक्योरिटी गार्ड को भी हिरासत में लिया गया है.

बीजेपी ने इस पूरे मामले पर ममता सरकार को घेरते हुए दिल्ली से चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जिसमें बिप्लब देव, मनन मिश्रा, सत्यपाल सिंह और मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. ये कमेटी राज्य का दौरा करेगी और तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |