काजोल-पृथ्वी की सरज़मीन' का धांसू टीजर रिलीज
June 30, 2025
काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'सरज़मीन' के मेकर्स ने फाइनली इस फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है. फिल्म की पहली झलक शेयर करन के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. चलिए जानते हैं 'सरज़मीन' कब और कहां रिलीज होगी?
काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सरज़मीन' साल की मच अवेटेड फिल्म है. वहीं मेकर्स ने आज इसकी फिल्म की पहली झलक शेयर की है. टीजर काफी धांसू लग रहा है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन एक सैनिक के किरदार में दिख रहे हैं और काजोल ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है. वहीं इब्राहिम अली खान काफी इंटेंस लुक में दिख रहे हैं.
टीज़र में इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच आमना-सामना होते भी दिखाया गया है इब्राहिम के नए लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है. वे एक बढ़ी हुई दाढी के साथ एंग्री यंग मैन के लुक में दिख रहे हैं. टीज़र के एंड में, इब्राहिम पीछे से पृथ्वीराज के पास आते हुए उन पर बंदूक तानते हुए दिखते हैं. टीज़र को शेयर करते हुए, मेकर्स ने लिखा, "सरज़मीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं."
वहीं सरज़मीन के टीज़र के रिलीज होने के तुरंत बाद, फैंस ने फ़िल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक नेटिजन ने लिखा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह खूबसूरत फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है. यह दिन की सबसे अच्छी खबर थी." जबकि दूसरे ने लिखा, "सिनेमाघर क्यों नहीं? थिएटर मटेरियल जैसा लग रहा है." कई लोगों ने कमेंट किया कि टीज़र ने उन्हें काजोल और आमिर खान की 2006 की फ़िल्म फ़ना की याद दिला दी. "फ़ना 2 वाइब्स," एक नेटिजन ने लिखा, जबकि दूसरे ने लिखा, "इससे फ़ना वाइब्स मिली."
सरज़मीन' के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. बता दें कि इस फिल्म का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर होगा. बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने किया है. ये फिल्म कश्मीर में आतंकवाद से लड़ने के लिए एक सेना अधिकारी के मिशन पर बेस्ड है.