संग्रामपुर: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
June 22, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया मे रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे मेले में कुल 56 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बदलते मौसम के चलते ज्यादातर मरीज खांसी -जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। मरीजों में 1 गर्भवती सहित 19 मरीजों की जरूरी जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई और डॉक्टर एवं फार्मासिस्टों द्वारा उनका इलाज किया गया सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गई स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई। इस आयोजन के दौरान डॉक्टर आरिफ इकबाल ने बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की उन्होंने खांसी जुखाम और बुखार जैसी बीमारियों से बचने के लिए नियमित रूप से साफ - सफाई के साथ स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने के लिए बताया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में फार्मासिस्ट अरूण मिश्रा, स्टाफ नर्स चंदन सिंह, लैब टेक्नीशियन काजल नायक, एएनएम सुमन देवी,आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।