तिलोई: नींव से सटाकर खोदा तालाब, सिपाही ने लिए दस हजार
June 22, 2025
तिलोई/अमेठी। थाना इन्हौना अंतर्गत शेखनपुर गांव निवासिनी शहनाज बानो पत्नी साजिद अली ने समाधान दिवस तहसील तिलोई में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं 50 वर्षों से अपने बने हुए मकान में रह रही हूं जिसमें गाटा संख्या 536 रास्ता को विपक्षी लोगों रईस अहमद,शहर यार,शाहबाज,राबिया आदि लोगों ने मेरे घर की नींव से मिलाकर तालाब खोदकर उसमें प्रतिबंधित मांगुर मछली जो कि मांसाहारी होती हैं पालन का कार्य कर रहे हैं जिसकी वजह से मेरे घर की दीवाल में सीलन आती है वह दीवाल गिरने व बीमारियों का खतरा बना हुआ है इस मामले में घर के बगल में दिवाल बनाने के लिए मैंने थाना इन्हौना में तहरीर दी उसके बाद थाना के सिपाही शेरू अंसारी अपने दो हमराही के साथ आए और कहा की दस हजार दो तुम्हारी दीवाल मैं बनवा दूंगा मैंने पांच लोगों के सामने जो की गवाह के रूप में मौजूद हैं शेरू सिपाही को दस हजार रुपए दिए और आज तक मेरी दीवाल भी नहीं बनी जब सिपाही से मैंने पैसे मांगे तो कहता है कौन से पैसे ज्यादा बोलोगे तो झूठे केस में फंसा दूंगा इसी मामले को लेकर पीड़िता अमेठी कप्तान थाना इन्हौना तहसील तिलोई समाधान दिवस में भटक रही है और र्द दर की ठोकरें खा रही है लेकिन अभी तक ना तो उसकी दीवाल बनी और ना ही उसके पैसे वापस कराए गए और ना ही ऐसे भ्रष्ट सिपाही पर कोई कार्रवाई की गई अब देखना यह है कि पुलिस महकमा अपने इस सिपाही पर क्या कार्यवाही करती है और पीड़िता को न्याय दिलाता है इस प्रकरण में एसडीएम तिलोई से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।