अमेठीः खड़ंजा निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग
June 09, 2025
अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा उत्तर गांव निवासी रोहित पाण्डेय ने आज विकास खंड संग्रामपुर में खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर आधे अधूरे खड़ंजा निर्माण को पूरा कराने की मांग की। शिकायत कर्ता रोहित पाण्डेय निवासी फूला का पुरवा मजरे उत्तर गांव ने बताया कि वर्तमान प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से खंड़जा निर्माण अधूरा पड़ा है। उन्होंने बताया इस रास्ते के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए आई जी आर एस का माध्यम अपनाया लेकिन उस पर गलत आख्या लगाकर केवल अश्वासन दिया गया है। बरसात का मौसम आ रहा है इस आधे अधूरा निर्माण कार्य न पूरा हुआ तो रास्ते पर आना जाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। शिकायत कर्ता ने बताया पिछले 10 माह से अश्वासन ही मिल रहा है।