अमेठीः कड़ी धूप से मोर बीमार, ईलाज के बाद छोड़ा गया
June 09, 2025
अमेठी। थाना संग्रामपुर के खेला गांव में कड़ी धूप से बीमार मोर महुआ की डाल से नीचे गिर गया । ग्रामीणों ने थाना संग्रामपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पशु व बन विभाग को सूचना दी मौके पर बीमार मोर को पकड़ लिया और राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर में ईलाज किया गया। इलाज के बाद चुस्त-दुरुस्त मोर को बन - विहार के लिए छोड़ दिया गया।थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि खेदा पुन्नपुर निवासी ने फोन करके जानकारी दी कि महुआ के बाग में एक मोर गिरा पड़ा है तो हमने वन विभाग को जानकारी दी मोर का ईलाज हो गया और चुस्त दुरुस्त मोर को वन -, विहार के लिए छोड़ दिया गया।