Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढःआयुर्वेद एवं योग को हर घर पहुँचाने वाले डॉ.अवनीश का प्रयागराज ट्रांसफर


कोहड़ौर/प्रतापगढ़। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर के ऊर्जावान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अवनीश पाण्डेय का स्थानांतरण राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, 25 शैय्या हंडिया, प्रयागराज हो गया है।लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से चयनित होकर कोरोना जैसी विभीषिका में अक्टूबर 2020 में प्रतापगढ़ से अपना सफर शुरु करने वाले डा.अवनीश ने रामापुर, छितपालगढ़, फेनहा के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सेवाएं दी।वो जिस चिकित्सालय में रहे वहां आस पास के गाँवों मे निरंतर आयुष आपके द्वारा के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर, योग शिविर का आयोजन करते रहे।विभागीय योजनाओं एवं सुविधाओं को जन मानस तक पहुँचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे।पिछले कई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, आयुर्वेद दिवस में सक्रिय भूमिका निभाते हुए हजारों लोगों को योग एवं आयुर्वेद से जोड़ने का प्रयास किया।जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 2023 और 24 के माघ मेला प्रयागराज में भी आये हुए श्रद्धालुओं को आयुर्वेद चिकित्सा से लाभान्वित किया। महाकुम्भ प्रयागराज में जिस ऊर्जा के साथ डा अवनीश ने आयुष विभाग के सचल आयुर्वेद चिकित्सा वाहन के द्वारा कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा की, उसे सभी ने सराहा।महुली स्थित वृद्धाश्रम में नियमित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा में लगे रहे।पर्यावरण से विशेष लगाव होने के कारण वृक्षारोपण करना डॉ. अवनीश का शौक है।जिले में  500 से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ साथ इन पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी भी उठाते रहे।इस दौरान डॉ .अवनीश को सर्विस एक्सलेंस अवार्ड, मानवता सम्मान, चरक चिकित्सा सम्मान, यंग रिसर्चर अवार्ड, चिकित्सा गौरव सम्मान जैसे कई अवार्ड मिले।प्रतापगढ़ के बाहर भी होने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में भी प्रतिभाग किया। पिछले 4 वर्षों में 500 से अधिक निःशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर के माध्यम से उन्होंने जनपदवासियों की सेवा की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |