प्रतापगढः उमरवैश्य समाज सभा का 20वां छात्र-छात्रा सम्मान की तैयारी बैठक संपन्न! 29 जून को 130 मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित
June 22, 2025
प्रतापगढ़। जिले में जिला उमरवैश्य समाज सभा की एक बैठक सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य की अध्यक्षता में श्री उमरवैश्य धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें समाज सभा द्वारा आयोजित 20वां छात्र- छात्रा सम्मान समारोह 29 जून को करने की रूपरेखा बनाई गई थी जिसकी आज तैयारी बैठक संपन्न हुई। अभी तक 130 फॉर्म छात्र-छात्राओं ने पदाधिकारीयों को उपलब्ध कराया है। जिसमें इस वर्ष हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान 29 जून रविवार को किया जाना ऐसा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था।
समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा आयोजित छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 29 जून को चिलबिला उमरवैश्य धर्मशाला में आयोजित होगा।130 छात्र छात्राओं ने अपनी मार्कशीट एवं फोटो समाज सभा के पास जमा कर दिया है एवं सभी मेधावियों का 29 जून को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।
समाज सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य ने कहा कि सभी मेधावि 29 जून को 10रू00 श्री उमरवैश्य धर्मशाला में पहुंचने का कष्ट करें। जिससे सभी कार्यक्रम समय से संपन्न हो सके। जिन पदाधिकारीयों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे शत प्रतिशत निभाने की कृपा करें।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मदनलाल आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष कैलाश मैनेजर द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह के संयोजक जवाहरलाल बच्चा ने 17वें सामूहिक विवाह की तैयारी से सभी पदाधिकारीयों को अवगत कराया। इस अवसर पर राम जी उमरवैश्य पट्टी, श्री राम, विश्वनाथ, विजय कुमार, दीपक सभासद, राजाराम उमरवैश्य, शिव विलास उमरवैश्य, हनुमान प्रसाद, रमेश चंद्र मेडौली, जीत लाल उमरवैश्य, उमाशंकर, अरविंद कुमार, अजय कुमार, देवेंद्र गुप्ता, डॉ0 श्याम, पवनेश कुमार, रमेश, जवाहरलाल बच्चा, गुलाबचंद, मदनलाल, कैलाश मैनेजर, बसंत लाल, जमुना प्रसाद, सूरज कुमार, गोपी उमरवैश्य, शिवकुमार आदि समाज सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।