मिर्जापुर: रेस्टोरेंट के किचन में चुनरी के फंदे से लटका मिला मैनेजर का शव
June 22, 2025
अहरौरा/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर रोड पर स्थित हिनौता गांव के समीप बाटी चोखा रेस्टोरेंट के मैनेजर 48 वर्षीय ललित तिवारी का शव रेस्टोरेंट के किचन चुनरी के फंदे से लटकता हुआ मिला ।मैनेजर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की हिनौता गांव के गेट के समीप स्थित बेटियों के रेस्टोरेंट बाटी चोखा के मैनेजर 48 वर्षीय ललित तिवारी पुत्र दिवाकर लाल तिवारी निवासी मतुवा, सुरईया लहरपुर सीतापुर का शव रविवार को सुबह रेस्टोरेंट के किचन मे चुनरी से बने फंदे से लटकता हुआ मिला। किचन स्टॉफ सुबह लगभग आठ बजे जब किचन में गए तो शव को देखा तो घटना की जानकारी अन्य स्टॉफ को दी जिसपर कर्मचारियों ने उक्त सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत की पुष्टि के लिए शव को लेकर अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहाँ चिकित्सक मनोज सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण की कार्यवाही मे जुट गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को उपलब्ध करा दी गई है।
रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के अनुसार रविवार को सुबह मेनेजर को टहलते हुए देखा गया था इसके बाद वे किचन में गए तो वापस नहीं आए। बताया जाता हैं की मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है जो घर पर ही अपने माता के साथ रहते है। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों रिस्टोरेंट के मालिक सिद्धार्थ दूबे,दिवाकर पाण्डेय घटना की जानकारी दी।
समाचार लिखें जाने तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पुलिस रेस्टोरेंट के स्टॉफ से पूछ ताछ कर रही है मृतक का परिजन समाचार दिए जानें तक घटना स्थल पर नही पहुंच पाया था।