कुशीनगरः पीस कमेटी की बैठक! सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार-जिलाधिकारी
June 04, 2025
कुशीनगर। जनपद में आगामी त्यौहार गंगा दशहरा एवं बकरीद के मद्देनजर बुधवार को आवश्यक बैठक जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संपन्न की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहार गंगा दशहरा एवं बकरीद के मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सभी संबंधित को दिए गए। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत सर्वप्रथम आए हुए जन सामान्यध्प्रबुद्ध गण से समस्या, विवादित स्थानों तथा संवेदनशील स्थानों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी एवं सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्यौहारों को परंपरागत तरीके से मनाई जाय, कोई नई परंपरा मान्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समस्त त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इस पर भी ध्यान दें, कार्यक्रम बड़ा है तो घाटों के पास आवश्यकतानुसार रस्सी एवं बांस की सहायता से बैरिकेटिंग लगाई जाय, एप्रोच रोड पर भी साफ सफाई, लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।खासकर पनियहवा घाट एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर ध्यान दें। घाटों की सफाई सुनिश्चित की जाए। प्रतिबंधित पशुओं की बलि किसी भी स्थिति न दी जाए। उन्होंने सभी संभ्रांत लोगों से अपील किया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम लगाए। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम हो तो उसकी जानकारी सभी संबंधित को रहनी चाहिए। सभी एसडीएम, बीडीओ थानाध्यक्ष सीओ आपस में वार्ता कर लें। इसी प्रकार उन्होंने साफ सफाई हेतु डीपीआरओ, विद्युत विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को विभाग से संबंधित प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के बीच यदि कहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो उसे तत्काल ठीक कराई जाए। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा बकरीद तक जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी प्रकार की नई परम्परा की शुरुआत नही की जाएगी। सभी कार्यक्रमों हेतु पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था चॉक चैबंद रहेगी।