अमेठी:खराब हुई सड़क, राहगीर हलाकान
June 18, 2025
अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र में ग्राम सभा चण्डेरिया में राहगीर जाने से कतराते हैं। इसका कारण गांव का विकास है यहां की सड़क हैं जो इतना खर्च होने के बाद भी विकास नहीं कर पाए इस गांव में गांव के नाबदान का पानी आज भी सड़कों पर फैला रहता है। लेकिन इस गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण मजबूरन स्वास्थ्य लाभ के लिए मैरिज इस गंदे पानी से होकर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है की गांव में आधी अधूरी पानी निकासी व्यवस्था की गई है इसीलिए गांव में आधा अधूरा विकास दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि खौंपुर बुजुर्ग, मोहनपुर,चण्डेरिया, सहित आधा दर्जन गांवों के लोग इसी रास्ते से लगभग हजारों राहगीर प्रतिदिन आते जाते हैं। लेकिन रास्ता इतना खराब हो गया है। राहगीर मजबूरन घूमकर जा रहें है।