अमेठीः बच्चों का हो रहा टीकाकरण
June 18, 2025
अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर क्षेत्र में 14 सुनिश्चित स्थान पर टीकाकरण किया जा रहा है। यह अभियान नियमित टीकाकरण अभियान के तहत गर्भवती महिला से लेकर नवजात शिशु वी 16 वर्ष के बच्चों तक को टीका लगाया जा रहा है। संग्रामपुर क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र भवसिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय कसारा, भावलपुर, बनवीरपुर, पन्नपुर, संग्रामपुर सहित 14 सुनिश्चित स्थान पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान को लेकर विजिट टीम भी विजिट की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया की प्रत्येक बुधवार व शनिवार सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत गांव में कैंप लगाकर सुनिश्चित स्थान पर आशा बहू आंगनवाड़ी के सहयोग से सीएचओ की उपस्थिति में एएनएम द्वारा टीकाकरण किया जाता है। इस टीकाकरण के तहत बच्चों का वजन, लंबाई वह शारीरिक माफ दंड भी किया जाता है जिसमें सुनिश्चित होता बच्चा स्वस्थ है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम आर ओ संतोष यादव, बीपीएम शम्भू नाथ पाण्डेय बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आंगनवाड़ी आशा बहू महिला विकास परियोजना विभाग का सहयोग रहता है।