शुकुलबाजार: सोती महिला पर कुल्हाड़ी से हमला ,आरोपी फरार
June 18, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ के रहमतगढ़ गांव में मंगलवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग 80 वर्षीय महिला सुंदरा देवी पर उसके चचेरे देवर जगदेव ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पति राम निधि उम्र लगभग 90 वर्ष कुल्हाड़ी छीनने में चोटिल हुए हैं किंतु साहस दिखाते हुए चचेरे भाई से कुल्हाड़ी छीन ली है घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया है। पुलिस की मदद से घायल वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान प्राथमिक उपचार करते हुए वृद्धा की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किंतु चिकित्सकों वृद्धा की हालत नाजुक देखते हुए वहां से भी लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही पति राम निधि को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया घटना के समय घायल सुंदरा देवी अपने घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रही थीं। रात करीब एक बजे चचेरे देवर जगदेव ने उन पर कुल्हाड़ी से वार किया। घायल वृद्ध के नाती राजेश ने बताया कि पारिवारिक कोई विवाद नहीं था बाबा पूजा पाठ आरती अधिक करते थे जिसको मेरे चचेरे बाबा जगदेव भूत प्रेत की बाधा समझ रहे थे उनका कहना था कि इन्हीं की पूजा से हम लोग बीमार रहते हैं इसी बात को लेकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खून से लथपथ दो कुल्हाड़ियां बरामद कर ली गई है । टीम गठित की गई है ।जांच की जा रही है घटना के संबंध में अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। घटना के बाद आरोपी जगदेव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो कुल्हाड़ियां बरामद की हैं। थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है।