बाराबंकीः एसपी ने लिया ट्रेनिंग व्यवस्थाओं का जायजा! नए आरक्षियों को उत्कृष्ट पुलिसकर्मी बनाने का दिया संदेश
June 30, 2025
बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग व्यवस्थाओं का गंभीरता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरकों की स्वच्छता, भोजनालय, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति समेत सभी मूलभूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और जहां जरूरत समझी वहां अधीनस्थ को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने मौजूद स्टाफ से कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। एसपी ने कहा कि नये आरक्षियों को केवल कानून का अनुशासक नहीं, बल्कि संवेदनशील, अनुशासित और जनसेवा के भाव से ओतप्रोत सच्चा पुलिसकर्मी बनाना ही लक्ष्य होना चाहिए आज के ये प्रशिक्षु, कल के प्रहरी होंगे । इन्हें संस्कार, अनुशासन और सेवा की त्रिवेणी में गढ़ना हमारी जिम्मेदारी है, एसपी विजयवर्गीय के इन शब्दों ने पूरे प्रशिक्षण तंत्र को नई ऊर्जा से भर दिया।