बीसलपुर: दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार! पूर्व पति पर लगाया घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप
June 01, 2025
बीसलपुर/दियोरिया कला। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी तलाकशुदा महिला ने अपने पूर्व पति पर जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही आरोप लगाया है कि कोतवाली पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता के अनुसार, फरवरी माह में उसका अपने पति से तलाक हो चुका है और वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 1 मई को जब वह घर में अकेली थी, तो उसका पूर्व पति जमील खां (पुत्र शफीक खां, निवासी शाहजहांपुर) जबरन घर में घुसा और उसे कमरे में खींचकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय जांच के नाम पर उसे टाल दिया। न्याय न मिलने पर महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
.jpg)