शशि थरूर ने पीएम मोदी की फिर की तारीफ, बताया भारत का 'प्राइम एसेट'
June 23, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर लिखे एक कॉलम में पीएम मोदी को भारत के लिए प्राइम एसेट बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ऊर्जा, एक्टिवनेस और इच्छाशक्ति ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत बनाया है. इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी, जिसके बाद वे विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए थे.
शशि थरूर ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और सहभागिता की इच्छा ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. वह भारत के लिए एक प्राइम एसेट हैं, लेकिन इस अभियान को और समर्थन की जरूरत है.” उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, विदेशों में भारत की छवि को मजबूत करने का एक बड़ा मौका है.
शशि थरूर ने कहा कि इस मिशन से उन्होंने सीखा कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए चार बातें जरूरी हैं. पहला- एकता की ताकत, दूसरा- साफ और प्रभावी संवाद, तीसरा- सॉफ्ट पावर का सही इस्तेमाल और चौथा- दूर की सोच और विदेश नीति.
इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को अपनी वैश्विक रणनीति में तीन चीजों पर जोर देना चाहिए. पहली- तकनीक (Technology), दूसरी- व्यापार (Trade) और तीसरी- परंपरा (Tradition). बता दें कि शशि थरूर के ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होने को लेकर कांग्रेस में भी कुछ नेताओं ने सवाल उठाए थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद केवल भारत की छवि को मजबूत करना था.