शाहबाद: फायरमैन होती लाल हुए सेवानिवृत, एसपी तथा एडिशनल एसपी ने दी विदाई
June 30, 2025
शाहबाद। फायर मैन होती लाल पुत्र स्वः राम गुलाम निवासी ग्राम- अकबरपुर चितौरी थाना दृ चन्दौसी जनपद दृ सम्भल दिनाँकः-05.03.1991 को पुलिस लाइन मुरादाबाद में फायर मैन के पद पर नियुक्त हुये थे, जो दिनाँकः-30.06.2025 को 34 वर्ष 03 माह 25 दिवस की सेवा कर फायर मैन के पद से सेवानिवृत्त हो गए, पूर्ण सेवा काल के दौरान 08 जनपदो में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 40 नगद पुरस्कार एवं 30 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपको वर्ष 2019 में पुलिस महानिदेशक लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस प्रशंसा चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया, आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्तवपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग सदा आपका आभारी रहेगा आपकी वर्तमान तैनातीः -फायर सर्विस थाना - शाहबाद में थी।