तिलोई: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में पलटी, 10 घायल
June 30, 2025
तिलोई/अमेठी। विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत स्थित अहोरवा भवानी में दर्शन करने गए पिकअप सवार दस श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में पलट गई हादसा पन्हौना रोड स्थित नहर के पास हुआ जब पिकअप में सवार श्रद्धालु मां अहोरवा भवानी के दर्शन के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे बताते चलें कि पिकअप पर सवार सभी श्रद्धालु ब्लॉक तिलोई के बारकोट गांव के हैं शक्तिपीठ मां अहोरवा भवानी का दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में महिलाओं सहित कुल दस लोग घायल हुए सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें सात श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है अन्य का इलाज जारी है।