लखनऊः नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान, तीन जोनों में की गई बड़ी कार्रवाई
June 03, 2025
लखनऊ। नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर मंगलवार को तीन अलग-अलग जोनों में व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व संबंधित जोनों के जोनल अधिकारियों ने किया।नगर आयुक्त के निर्देश पर जोन-7 के जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में मुशीपुलिया सेक्टर-13 एवं पिकनिक स्पॉट रोड के आस-पास अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 1 ठेला, 2 ठेलिया, 2 गुमटी, और 2 लोहे के काउंटर हटाए गए। वहीं 1 लोहे का काउंटर, 1 लकड़ी का काउंटर व 1 टेलिया को जब्त किया गया। अतिक्रमणकारियों को पुनः ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। यह अभियान अधीक्षक राम अचल, ई.टी.एफ. और 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में वार्ड बालागंज व कन्हैया माधौवपुर प्रथम में सीतापुर बाईपास से दुबग्गा सब्जी मंडी और कैम्पल रोड से एकता नगर चैराहे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 ठेले, 8 गुमटी और 8 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। इसके अतिरिक्त 1 तख्त, 2 मुर्गे की जाली, 1 लकड़ी की मेज, 1 फ्लैक्स बोर्ड, 2 लोहे के काउंटर, 1 बेंच और 1 ठेला जब्त किया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी के साथ-साथ स्थानीय थाने को भी पत्र भेजा गया ताकि भविष्य में अतिक्रमण न हो।जोन-5 के जोनल अधिकारी नंदकिशोर के नेतृत्व में सरोजनी नगर द्वितीय, नादरगंज चैराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें 9 ठेले, 4 गुमटी और 5 काउंटर हटवाए गए। अतिक्रमणकारियों को फिर से ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। इस अभियान में कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अनुज गौड़, प्रवर्तन दल (296) और पुलिस बल शामिल रहे। नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
