बीसलपुरः विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी में दिया पौधरोपण और जल संरक्षण का संदेश!बेहटी गांव में सुखे सरोवर को जल से भरा गया, लगाए गए सैकड़ों पौधे
June 06, 2025
बीसलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बेहटी गांव में ग्रामीण किसान कल्याण समिति और सामाजिक वानिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया।
संगोष्ठी के दौरान गांव के एक सूखे पड़े सरोवर को जल से भरने की पहल की गई और उसके चारों ओर आम, जामुन, करौंदा, नीम, वेल, और पाकड़ जैसे बहुपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा श्चंचलश् ने की, जबकि मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदेव सिंह रहे।
वन विभाग के सेक्शन अधिकारी राकेश कुमार ने वृक्षों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं। कार्यक्रम में सीताराम राठौर, नीरज गुप्ता, मनीष जायसवाल, रंजीत सिंह, मुकेश सक्सेना, बीके सिंह, पार्थ अग्रवाल, देवेंद्र पटेल, सुरेश पटेल, पंडित रतीराम सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।