अमेठीः परीक्षा देने गई युवती हुई लापता
June 18, 2025
अमेठी। आर.आर.पी.जी. कॉलेज में परीक्षा देने गई एक 20 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती सुबह करीब 7 बजे परीक्षा देने निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा रिश्तेदारी व आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में पीड़ित परिजन ने अमेठी कोतवाली पहुंचकर एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। परिजनों का कहना है कि युवक का पहले से उनके घर आना-जाना था, जिससे संदेह और गहरा गया है। इस मामले में अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 87 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही युवती की बरामदगी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।