तिलोईः हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन! समाजसेवी रोहित सिंह ने 21 छात्राओं को वितरित की साइकिल
June 22, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत ग्राम सभा रजनपुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठवें विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं इस अवसर पर गांव रजनपुर निवासी बिजनेसमैन और समाजसेवी रोहित सिंह ने ग्राम सभा की जरूरतमंद 21 छात्राओं को साइकिल वितरित किया यही नहीं पिछले वर्ष भी भंडारे के अवसर पर ग्यारह साइकिल रोहित सिंह की तरफ से वितरित की गई थी इस बारे में जब रोहित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह तो अभी छोटी सी पहल है मेरी इच्छा है कि आने वाले समय में मेरी ग्राम सभा रजनपुर में कोई भी छात्र-छात्रा स्कूल पैदल नहीं जाएगी वह शिक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत फीस कोचिंग की व्यवस्था मैं करूंगा आने वाले अगले 22 जून के भंडारे में कुछ भव्य व बड़ा होगा जिसका खुलासा समय पर किया जाएगा बताते चलें कि रोहित सिंह एक ऐसे समाजसेवी हैं कि जो हर जरूरतमंद की मदत बिना वजह जाने ही करते हैं और हनुमान मंदिर के लिए बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते रहते हैं इस मौके पर पंडित योगनाथ शास्त्री,दान बहादुर सिंह,राजीव सिंह,मनीष सिंह,जितेंद तिवारी,सुधीर तिवारी,लवलेश सिंह,गोली मिश्रा,योगेंद्र प्रताप सिंह,मनोज यादव,रंजय तिवारी,दिलीप यादव,विवेक सिंह संदीप तिवारी शुभम तिवारी राम सजीवन यादव आदि भक्ति गण मौजूद रहे।