Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रयागराज :’भय नहीं उत्साह चाहिए, देश को भामाशाह चाहिए-नन्दी’


प्रयागराज। भारत माता के महान सपूत, दानवीर भामाशाह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया, साथ ही समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों का भी अभिनंदन किया।

मंत्री नन्दी ने व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर सर्वोच्च राजस्व देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। जिनमें रवि पटेल डिप्टी फाइनेंस कैंट्रोलर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, डीएम सक्सेना डिप्टी फाइनेंस मैनेजर प्रिज्म जानसन सीमेंट लिमिटेड, वंश गुलाटी डॉयरेक्टर यूनाइटेड आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, अमित अग्रवाल डॉयरेक्टर जीपी मोटर्स, वीरेंद्र प्रकाश मैनेजर जेके सीमेंट लिमिटेड, चीफ ऑफ सिविल डिफेंस प्रयागराज अनित कुमार गुप्ता अन्नू भैया शामिल रहे।

भारत माँ के सच्चे सपूत, परम देश भक्त, महादानी और श्रद्धेय भामाशाह को नमन करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि कोई भी देश अथवा समाज दीर्घकालीन तभी हो सकता है, जब वह अपने अतीत और पुरखों का सम्मान करता है। भारत का इतिहास स्वर्णिम और गौरवशाली रहा है।

हमारे पुरखों ने धर्म, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्र की रक्षा को सदैव सर्वोच्च महत्त्व दिया। ऐसे समय में जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था तब उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने में भी संकोच नहीं किया। आज उन्ही बलिदानों की नींव पर एक सशक्त, समृद्ध और स्वतंत्र भारत खड़ा है। हमारे पूर्वजों का त्याग, बलिदान, पराक्रम और संघर्ष ही आज हमारे अस्तित्व का कारण है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि जो लोग इतिहास के विद्यार्थी हैं वो जानते हैं कि मुगल कितने क्रूर और बेरहम शासक थे। मुगल शासक अकबर ने मेवाड़ नरेश परम प्रतापी महाराणा प्रताप के सामने अधीनता स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा लेकिन उन्होंने मातृभूमि के स्वाभिमान के लिए इस प्रस्ताव को ठोकर मार दी।

मुगलों के साथ संघर्ष के कारण महराणा प्रताप को अपने राज्य का त्याग करना पड़ा। जंगलों में रहकर आर्थिक और सैन्य कठिनाइयों से जूझना पड़ा। मेवाड़ फिर से प्राप्त करने का सपना धूमिल होने लगा था। ऐसे समय में भामाशाह ने महाराणा प्रताप की सहायता का संकल्प लिया। देशभक्ति से प्रेरित होकर और मुगलों के अत्याचारों से भयभीत हुए बिना उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति और जमा पूंजी महाराणा प्रताप को समर्पित कर दी।

यह सहायता किसी संजीवनी या वरदान से बढ़कर थी। संकट के समय जब कोई मार्ग नहीं सूझ रहा था तब श्रद्धेय भामाशाह की दानवीरता ने सबकुछ पलट दिया।इस आर्थिक सहायता ने नई सेना के गठन के साथ ही महाराणा प्रताप को एक नई ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने मेवाड़ के अधिकांश हिस्सों को मुगलों से वापस छीन लिया।

मंत्री नन्दी ने कहा कि इतिहास में महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य और पराक्रम का उल्लेख भामाशाह की दानवीरता, देशभक्ति और निष्ठा की चर्चा के बिना अधूरा है। दोनों महापुरुषों का एक दूसरे के प्रति आदर भाव, मित्रता, विश्वसनीयता और समर्पण एक ऐतिहासिक मिसाल है।

दानवीर भामाशाह जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद के 232 विद्यालयों में आयोजित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी के द्वारा जिला पंचायत परिसर में क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) के द्वारा दानवीर भामाशाह के जीवन यात्रा पर आधारित चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी व उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों का अवलोकन भी किया गया।

जिला पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित नाटक का मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगायन प्रस्तुत किया गया। संस्कृति विभाग के वयोवृद्ध कलाकार श्री ब्रम्हदीन यादव के द्वारा लोकगायन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, अपर आयुक्त जीएसटी राजेश पाण्डेय, अपर आयुक्त जीएसटी दीनानाथ, संयुक्त आयुक्त जीएसटी अच्छे लाल विश्वकर्मा, संयुक्त आयुक्त जीएसटी नरेंद्र कुमार, शमशेर यमदग्नि प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |