शाहबाद: शहर इमाम वह ईदगहा कमेटी ने नगर के लोगों से की विशेष अपील! आज साढ़े सात बजे शाहबाद ईदगाह में अदा की जाएगी ईद उल अजहा की नमाज
June 06, 2025
शाहबाद। शनिवार यानी आज ईद उल अजहा के मौके पर ईद की नमाज शाहबाद ईदगाह में साढ़े सात बजे अदा की जाएगी। शहर इमाम मुफ्ती सलमान साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में साढ़े सात बजे पढ़ाई जाएगी।
इस मौके पर शहर इमाम मुफ्ती सलमान साहब व ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियो व सदस्यों ने नगर के लोगों से विशेष अपील करके कहा है कि खुले में कुर्बानी ना करें, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी कीमत पर न करें, शासन के निर्देशों का पालन करें तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। तथा कुर्बानी के अवशेषों को इधर-उधर न फेंके, कुर्बानी के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबाए व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
शांतिपूर्वक ईद उल अजहा का त्योहार मनाए। नगर पंचायत द्वारा कुर्बानी के अवशेषों को उठाने के लिए टीम बनाई गई हैं उन टीमों से संपर्क करे।
इस मौके पर शहर इमाम सलमान साहब ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद साजिद मियां कोषाध्यक्ष इंतखाब अली,उपकोषाध्यक्ष सैयद सरफराज अली, सदस्य अनफाल मियां, सदस्य नाहिद मियां, सदस्य लायक मियां सदस्य सिफत मियां आदि लोग मौजूद रहे।