Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः नगर आयुक्त ने शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए कई पंपिंग स्टेशनों का किया आकस्मिक निरीक्षण! बारिश में लापरवाही पर नगर आयुक्त सख्त, अधिकारियों को लगाई फटकार


लखनऊ। राजधानी में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नगर निगम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जोन 1, जोन 2 और जोन 6 में स्थित प्रमुख पंपिंग स्टेशनों और नालों का दौरा कर जल निकासी और सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोनल अधिकारी जोन 6 मनोज यादव समेत अभियंत्रण विभाग के अभियंता व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।नगर आयुक्त ने सबसे पहले जोन 1 अंतर्गत वजीरगंज पंपिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पंपों की कार्यप्रणाली, मशीनों की स्थिति और जल निकासी के इंतजामों की जानकारी ली। श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंपिंग स्टेशन को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए ताकि बारिश के दौरान किसी भी इलाके में जलभराव न हो। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे नालों में कूड़ा न डालें और सफाई कार्य में नगर निगम का सहयोग करें।

इसके उपरांत नगर आयुक्त ने जोन 6 में सिरकटा नाले पर बने पंपिंग स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने पंपों की कार्यक्षमता, जल निकासी की व्यवस्था और आस-पास के इलाकों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एक पंपिंग मशीन कार्य नहीं कर रही थी, जिस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसी लापरवाही आगे मिलने पर अनुशासमक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जोनल अधिकारी, अभियंता और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।इसी क्रम में नगर आयुक्त ने बालागंज वार्ड स्थित हरीनगर नाले का निरीक्षण किया। यह नाला कैटल कॉलोनी क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां जलभराव की संभावनाएं अधिक रहती हैं। उन्होंने नाले की सफाई और जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी सूरत में पानी जमा न होने पाए।नगर आयुक्त का अगला पड़ाव महमूद नगर स्थित अहमद हसन की कोठी के पास का नाला रहा। निरीक्षण के दौरान वहां फ्लोटिंग मटेरियल मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और आगे ऐसा मिलने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने जोन 2 में पाटा नाले और हैदर कैनाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंपिंग इकाइयों को पूरी तत्परता से चालू रखें और टीमों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |