लखनऊ: नगराम-गंगागंज रोड पर दर्दनाक हादसारू अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत
June 23, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के नगराम गंगागंज रोड पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में आदमपुर नौबस्ता के बहरौली गांव निवासी 55 वर्षीय कमरुद्दीन की मौत हो गई। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं परिजनों ने बताया कि कमरुद्दीन किसी काम से गंगागंज गए थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल कमरुद्दीन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही आरोपी वाहन चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करेंगे।