लखनऊ: ज्वैलरी दुकान में टप्पेबाजी,सोने की 5 चेन लेकर चंपत हुआ टप्पेबाज, एफआईआर दर्ज
June 23, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के कैंट इलाके में स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में टप्पेबाज ने बड़ी चालाकी से 5 सोने की चेन गायब कर दीं। घटना रविवार दोपहर की है जब एक अज्ञात युवक ज्वैलरी देखने के बहाने दुकान में घुसा और दुकानदार का ध्यान भटकाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीलमथा बाजार कैंट में विंध्यवासिनी ज्वैलर्स नाम से दुकान चलाने वाले संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार दोपहर एक युवक उनकी दुकान पर सोने की चेन खरीदने आया। संतोष ने उसे कई तरह की सोने की चेन दिखाईं, लेकिन उसने किसी भी चेन को पसंद नहीं किया और और चेन दिखाने को कहा, वहीं संतोष ने बताया कि जब उन्होंने एक और बॉक्स सामने रखा और अन्य चेन दिखाने के लिए पीछे मुड़े, तभी वह युवक गायब हो गया। संतोष ने तुरंत अपना बॉक्स चेक किया तो उसमें से 5 सोने की चेन गायब मिलीं। दुकानदार ने आसपास युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने कैंट थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।