लखनऊः निगोहां में 2 लुटेरे दबोचे गयें, बिरयानी दुकान के कर्मचारी से लूटी थी पल्सर, तीसरा आरोपी फरार
June 22, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के निगोहां थाना क्षेत्र में बाइक लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट की बाइक और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। उनके एक साथी की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने सोमवार रात 1रू30 बजे निगोहां इलाके में बिरयानी विक्रेता से बाइक लूटी थी। बता दें कि डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि बिरयानी की दुकान पर काम करने वाले संदीप कुमार निवासी मीरकनगर की बाइक लूटी गई थी। स्कूटी सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। सर्विलांस सहित तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज जांची। उसके आधार पर अभिषेक साहू पुत्र विजय शंकर साहू उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम सिर्स थाना निगोहां और सूरज रावत पुत्र रामचन्द्र रावत उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मस्तीपुर थाना निगोहां को नहरिया के पास से गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी अभय उर्फ अभिनंदन उर्फ मार्को फरार है। जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 16-17 जून की रात को करनपुर गांव में व्यासी बाबा के मंदिर के पास से एक पल्सर बाइक लूटी थी। यह वही बाइक है। हम लोग ऑटो चालक हैं। रात में सुनसान रास्तों पर लूटपाट करते हैं। हमको लूट के लिए अन्य बाइक की आवश्यकता थी। वहीं अभिषेक साहू ने बताया कि सूरज और अभय उर्फ अभिनंदन उर्फ मार्को अपनी स्कूटी से एक पल्सर बाइक का पीछा करते हुए करनपुर आये थे। करनपुर के पास ही पल्सर मोटरसाइकिल चालक संदीप को रोककर धमकाकर बाइक छीनी थी। अभिषेक साहू के खिलाफ निगोहां और नगराम थाने में तीन मुकदमे में दर्ज हैं। वहीं सूरज पर पीजीआई में थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी ने लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।