लखनऊः किसानों को खाद देने में न हो कोई लापरवाही-सूर्य प्रताप शाही
June 22, 2025
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को लखनऊ के बेहटा बाजार स्थित किसान खाद भंडार कुर्सी रोड का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि निरीक्षण का उद्देश्य किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। वहीं निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खाद की उपलब्धता, वितरण प्रक्रिया और किसानों को मिलने वाली सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। किसी भी किसान को खाद पाने में कोई असुविधा न हो। वहीं सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ष्किसानों को समय से और वाजिब कीमत पर खाद देना हमारी प्राथमिकता है। हर स्तर पर निगरानी की जा रही है ताकि बिचैलियों और कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।ष् उन्होंने अधिकारियों से स्टॉक, बिक्री रजिस्टर और किसानों के लिए तय मूल्य की जानकारी भी मांगी। वहीं निरीक्षण के दौरान स्थानीय किसानों से भी संवाद किया गया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।