लखनऊः बिजली कटौती से परेशान किसान! समेसी पावर हाउस पर 30 जून को किसान यूनियन का धरना
June 22, 2025
लखनऊ। लखनऊ के नगराम स्थित समेसी पावर हाउस में पिछले एक महीने से बिजली की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्र के किसान और उपभोक्ता परेशान हैं। भीषण गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली कटौती से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भारतीय किसान लोक शक्ति यूनियन ने इस समस्या के समाधान के लिए 30 जून को पावर हाउस पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वे नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। वहीं मोहनलालगंज ब्लॉक प्रांगण में आयोजित बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो गर्मी के कारण लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है।