प्रयागराजः इफको फूलपुर द्वारा पर्यावरण सप्ताह 2025 के अंतर्गत ‘रन फॉर एनवायरनमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन, घियानगरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
June 09, 2025
फूलपुर/ प्रयागराज। दृ इफको फूलपुर इकाई द्वारा पर्यावरण सप्ताह 2025 के अवसर पर आज एक विशेष आयोजन ‘रन फॉर एनवायरनमेंट’ का आयोजन किया गया, जिसमें घियानगर क्षेत्र के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह दौड़ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को हरित जीवन के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
दौड़ की शुरुआत इफको फूलपुर के गेट नंबर 4 से हुई और पूरे घियानगर क्षेत्र में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय वैश्य, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी), इफको उपस्थित रहे, जिन्होंने रीबन काटकर दौड़ का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में इफको के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी सहभागी बने, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेरू
श्री स्वयं प्रकाश, महामंत्री , इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन, श्री पंकज पांडेय, अध्यक्ष, इफको कर्मचारी यूनियन, श्री ए. पी. राजेन्द्रन, वरिष्ठ महाप्रबंधक (नैनो),श्री पी. के. पटेल, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), श्री रत्नेश कुमार (महाप्रबंधक तकनीकी),श्री ए. के. गुप्ता, संयुक्त महाप्रबंधक (अमोनिया)
’कार्यक्रम का समन्वय पर्यावरण विभाग से श्री उमेश कुमार ने किया तथा श्री मनोज कुमार, श्री विवेक यादव, एवं श्री सुरेश यादव के साथ बड़ी संख्या में महिलायें एवं बच्चों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने “धरती बचाओ, पेड़ लगाओ”, “स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों के साथ दौड़ में भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणादायक वातावरण बना।
मुख्य अतिथि श्री संजय वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा, “पर्यावरण संरक्षण के इस संकल्प में इफको की भूमिका केवल एक औद्योगिक इकाई तक सीमित नहीं है, बल्कि हम एक सामाजिक भागीदार के रूप में कार्य कर रहे हैं। ‘रन फॉर एनवायरनमेंट’ इस दिशा में एक मजबूत संदेश है।”
दौड़ के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र, पौधे एवं पर्यावरण संबंधी उपहार वितरित किए गए। साथ ही घियानगर परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया। इफको फूलपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और समुदाय के सहयोग से स्थायी विकास की दिशा में एक सार्थक कदम रह।