Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढ़ः अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस! योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर चुस्त-दुरूस्त एवं स्वस्थ्य रहें-प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिह


प्रतापगढ़। ‘‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिये योग’’ की थीम के साथ 11वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन पुलिस लाइन प्रतापगढ़ के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें परिवहन मंत्रीध्जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभागध्नोडल अधिकारी मनीष चैहान, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, पत्रकार बन्धुओं, जनप्रतिनिधिगण, एनसीसी कैडेट व स्कूल के छात्र-छात्राओं व एलायंस क्लब इन्टरनेशनल के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुये और योग प्रशिक्षक द्वारा बताये गये योगा सम्बन्धी विभिन्न प्राणायाम को किया गया। ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिये योग’’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रमों में लोगो ने न केवल योगाभ्यास किया बल्कि भारत की स्वास्थ्य की विरासत को जीवन में उतारने के लिये स्वयं और अपने परिवार के साथ योग का संकल्प लिया। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘करे योग, रहे निरोग’’, ‘‘योग को अपनाना है जीवन को स्वस्थ बनाना है’’ के नारो के बीच उत्साहपूर्वक पुलिस लाईन में हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक द्वारा योगासन की विभिन्न आसनों यथा वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, वज्रासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायाम, शलभ आसन, मकराआसन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, शीतली प्राणायाम, उष्ट्रासन, ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, ताड़ासन, भुजंगासन इत्यादि का योगाभ्यास कराया गया एवं योग के लाभों को बारें में बताया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि योग प्राचीन काल से ही हमारी जीवन शैली का अंग रहा है, निरोग रहना है तो योग को साथी बनाये। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया। योग के माध्यम से शरीर स्वस्थ्य रहता है और ध्यान के माध्यम से परमात्मा से जुड़ने का प्रयास करते है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों से नियमित रूप से योगाभ्यास करने की अपील की। नियमित योग करने से हम स्वस्थ रहने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से भी बच सकते हैं इसलिए आवश्यक है कि आप सभी लोग योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल तन और मन को चुस्त-दुरूस्त एवं स्वस्थ्य रहें।

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 त्रिभुवन राम, जिला होम्योपैथिक अधिकारी ममता सचान सहित एलायंस क्लब के इन्टरनेशनल डायरेक्टर रोशन लाल ऊमरवैश्य, एनसीसी कैडेट्स, भारत स्काउट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त आये हुये अतिथियों को औषधीय पौधे भेट किये गये। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में बनाये गये सेल्फी प्वाइन्ट पर प्रभारी मंत्री, विधायक सदर, भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने फोटो भी खिचवायी। कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग से डॉ0 रंगनाथ शुक्ल ने किया। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया। इसी प्रकार 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हेल्थ वेलनेस सेन्टर, विकास खण्डों, अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों व स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सीएचसीध्पीएचसी, जिला कारागार आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के महत्व के बारे में बताया गया एवं नियमित योग करने की अपील भी की गई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विकास खण्ड कालाकांकर के सभागार में जिला आयुर्वेदिक कार्यालय से नामित योगाचार्य मनोज यादव, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर सभागार में जिला आयुर्वेदिक कार्यालय से नामित योगाचार्य विजय जायसवाल, विकासखंड रामपुर संग्रामगढ़ में योग प्रशिक्षक रिचा द्विवेदी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों, कर्मचारियों व जनसामान्य को योगाभ्यास कराया गया। इसी प्रकार अन्य ब्लाकों में भी नामित योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |