Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

2 साल तक नहीं था एक्टर के पास काम, 60 की उम्र में रचाई दूसरा शादी


एक्टर आशीष विद्यार्थी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. वो दशकों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. आशीष को निगेटिव रोल्स में खूब फेम मिला है. आज आशीष जाना-पहचाना नाम हैं. हालांकि आशीष के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है.

एक वक्त ऐसा था जब उनके पास 2 साल तक काम नहीं था. आशीष ने इसके बारे में बताया, '30 साल के करियर में मैंने 240 से ज्यादा फिल्में की हैं. मैंने हर तरह का समय देखा. एक्टर हमेशा ये चूज नहीं कर पाते हैं कि उनका करियर कैसा होगा. ये इस पर डिपेंड करता है कि उन्हें क्या ऑफर हो रहा है. कोविड से पहले एक समय ऐसा था जब मेरे पास एक भी फिल्म नहीं थी. मैंने 2 साल तक कैमरा फेस नहीं किया. जब महामारी आई तब लोग बोल रहे थे कि काम रुक गया है और मैंने ये पहले ही देख लिया था. लोग कह रहे थे कि शूटिंग कैंसिल हो गई और मैं कह रहा था कि मेरे पास शूट ही नहीं है.'

आशीष 1991 से फिल्मों में एक्टिव हैं. आशीष को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. आशीष ने फिल्म काल संध्या से शुरुआत की थी. इसके बाद वो सरदार, बाजी, जीत, मेजर साब, जानवर, कहो ना...प्यार है, रिफ्यूजी, क्या ये ही प्यार है, बाबा, एलओसी: कारगिल, तलाश, दम, शिकार, दुर्गी, आई, जुर्म, क्रांति, योद्धा, बर्फी, नायक,हैदर, तेजस, हेलमेट, खूफिया जैसी तमाम फिल्में की हैं.

आखिरी बार उन्हें 2024 में फिल्म किल में देखा गया था. अब वो रियलिटी शो The Traitors में नजर आ रहे हैं.

पर्सनल लाइफ में आशीष ने 2023 में 60 की उम्र में दूसरी शादी कर ली थी. उन्होंने इस शादी को काफी सीक्रेट रखा था. उन्होंने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ शादी की थी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |