अमेठीः 15 वीं नेशनल चैम्पियनशिप गेम्स! उत्तर प्रदेश की टीम का रहा दबदबा
June 28, 2025
अमेठी। 23 से 25 जून तक इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 15 वीं नेशनल चैम्पियनशिप गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 गोवा में उत्तर प्रदेश की वॉलीबॉल में जिले के मिहिर सिंह, शनि पाल, हिमांशु, आकिब, यश सिंह, जिशान, नवनीत सिंह, सतगुरु मिश्रा व आदित्य कुमार थे इनके कोच श्री अजीत सिंह, दिव्यांशु तिवारी व मनीष कुमार रहे। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव आदर्श प्रताप सिंह (विवेकानंद यूथ अवॉर्डी) ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व साथ ही जिले में पहुंचने के बाद सम्मानित किए जाने का आश्वाशन भी दिया।