लोढ़ी। अनाधिकृत रूप से की जा रही मेडिकल कालेज के कैम्पस में खुदाई रिलायंस जिओ कंपनी व ठेकेदार हर गोविन्द पाण्डेय के खिलाफ प्रिंसपल ने कराया एफआईआर दर्ज।
36 घंटे से डायलिसिस यूनिट में बिजली बाधित होने पर काम बन्द, कई बार फोन करने के बावजूद भी नही पहुचे लोग।
सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय अन्तर्गत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लोढ़ी चिकित्सालय परिसर में अनाधिकृत रूप से की जा रही सड़क पर खुदाई को लेकर प्रिंसपल ने दिया तहरीर। प्रिंसपल ने बताया कि रिलायंस जीओ कंपनी द्वारा अनाधिकृत रूप से चिकित्सालय परिसर में सड़क के किनारे खुदाई कर केबल डालने का कार्य किया जा रहा है। इस खुदाई के दौरान आज से लगभग एक माह पहले डायलिसिस यूनिट की पानी की पाइप कट गया था जिसे ठीक कराने में काफी समय लगा, जिसके बाद काम बंद कराकर उक्त कंपनी को रोड ठीक करने को कहा गया। उक्त कंपनी द्वारा कार्य रोक दिया गया था जिसे पुनः बिना अनुमति के फिर से किया जाने लगा। इस तरह सुबह कार्य करते हुए डायलिसिस यूनिट की बिजली का केबल काट दिया गया जिससे पिछले 36 घंटे से डायलिसिस यूनिट में बिजली बाधित हो गई। कई बार फोन करने के बावजूद भी न ही कोई मौके पर आया और न ही इसे ठीक कराया गया। पूरी सड़क को काफी नुकसान पहुंचाया गया है जिससे पैदल आना जाना काफी मुश्किल हो गया है। रिलायंस जिओ कंपनी के साथ-साथ ठेकेदार हर गोविन्द पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर कराते हुए जुर्माना भी लगाया हैं।