Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आरएसडी हॉस्पिटल, मुरादाबाद में शुरू की एक्सक्लूसिव ऑर्थी एवं स्पाइन ओपीडी सेवाएं

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोस्कोपी सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. बी. एस. मूर्ति मुरादाबाद में प्रेसवार्ता करते हुए


सनेश ठाकुर 
मुरादाबाद (विधान केसरी)।  मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आज मुरादाबाद स्थित आरएसडी हॉस्पिटल के सहयोग से अपनी विशेष ऑर्थोपेडिक्स और स्पाइन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। ये सेवाएं मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोस्कोपी सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. बी. एस. मूर्ति की उपस्थिति में आरंभ की गई। डॉ. मूर्ति हर माह के चौथे शनिवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
इस ओपीडी सेवा की शुरुआत का उददेश्य मुरादाबाद और आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को एडवांस्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सेवाओं की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे उन्हें अपने ही शहर में विश्वस्तरीय विशेषज्ञता प्राप्त हो सके।
ओपीडी लॉन्च के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के ऑर्थोपेडिक्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोस्कोपी सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. बी. एस. मूर्ति ने कहा, "हम मुरादाबाद के लोगों के लिए हमारी प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सेवाएं उनके नजदीक लाने को लेकर उत्साहित हैं। जोड़ों से संबंधित लक्षणों में जोड़ों में दर्द, अकड़न, सीमित गतिशीलता, सूजन, अस्थिरता या किसी दुर्घटना, चोट या खेल संबंधी दुर्घटनाओं से उत्पन्न पोस्ट-ट्रॉमैटिक आर्थराइटिस शामिल हैं। गंभीर लक्षणों वाले मरीजों, जिन्हें नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट जैसे फिजियोथेरेपी, दवाएं या जीवनशैली में बदलाव से राहत नहीं मिलती, उनके लिए जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी जाती है। टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट से गंभीर गठिया के मामलों में अत्यधिक राहत मिलती है और आधुनिक तकनीकों के कारण मरीजों को कम समय में अस्पताल से छु‌ट्टी मिलती है, शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलती है और संतुष्टि का स्तर भी बढ़ता है।"
डॉ. मूर्ति ने आगे कहा, "अगर जोड़ों की समस्याओं की समय रहते पहचान कर ली जाए तो हम स्थिति के बिगड़ने से पहले ट्रीटमेंट कर सकते हैं, जिससे गंभीर नुकसान को रोका जा सकता है और जटिलताओं का जोखिम कम हो सकता है। समय पर निदान से उपयुक्त उपचार संभव होता है, जिससे दर्द में राहत, शीघ्र उपचार और जॉइंट के फंक्शन को बनाए रखना संभव हो पाता है।"
मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा का ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है और यह जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, आर्थोस्कोपी सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, हिप सर्जरी, फुट एवं एंकल सर्जरी, पेल्विक फ्रैक्चर, और जटिल प्राइमरी एवं रिवीजन जॉइंट रिप्लेसमेंट मामलों (टोटल नी और हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी) सहित अनेक विशेष प्रक्रियाएं उपलब्ध कराता है। सटीकता और मरीज-केंद्रित देखभाल पर विशेष ध्यान देते हुए अस्पताल समग्र स्वास्थ्य केन लिए पूर्ण समाधान प्रदान करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |