आयुषी की इस सफलता के पीछे इनकी मां कविता यादव का पूरा सपोर्ट है।
सोनभद्र। इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए वाराणसी गई और वाराणसी में बी.एन. एस. इंग्लिश स्कूल, लंका ,वाराणसी से इन्होंने इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड में 90% मार्क्स के साथ फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया । और अपने क्लास में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की तरफ से आयुषी यादव को शील्ड मैडल और माला के साथ सम्मानित किया गया यह हम सभी दुद्धी वासियों के लिए गर्व की बात है । आयुषी की इस सफलता के पीछे इनकी मां कविता यादव का पूरा सपोर्ट है। जिसकी वजह से आयुषी ने वाराणसी में जाकर अपना नाम तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया आयुषी ने इस सफलता के पीछे अपनी मां कविता यादव और अपने पिता महेंद्र यादव का संघर्ष बताया। आयुषी ने अपने माता पिता के साथ साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया।
