लखनऊः तीसरे बड़े मंगल पर जगह जगह विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
May 27, 2025
निगोहां। स्थानीय कस्बे में तीसरे बड़े मंगलवार को जगह जगह सुंदरकांड के साथ भंडारे आयोजित किये गये इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने चखा प्रसाद।
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा शर्बत व पूड़ी बांट कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। श्बड़े मंगलश् के अवसर पर निगोहां क्षेत्र के प्रसिद्ध चूरूवा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया । कस्बे के श्री सत्यनारायण तिवारी इंटर, कालेज में आयोजित भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा निगोहां व रौनक वर्मा सनी गुप्ता राजेश सोनी अर्जुन चैरसिया की ओर से भंडारे आयोजन किया गया। इसके अलावा कस्बे में ही कई जगह पर ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा राहगीरों को शरबत बांटा गया। मंदिरों के साथ घरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। इस मौके हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद चखा।
दूसरी ओर ग्राम उदयपुर में रामजानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु भगवान राम की बरात निकाली गई यह बरात रामजानकी मंदिर के मुख्य अरविंद तिवारी ने बताया कि रामजानकी मन्दिर में कल विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।