Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन! अशोक कुमार पाण्डेय फिर बने जिला महामंत्री


अमेठी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के निर्देशन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा अमेठी के जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र पांडेय जी की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस अमेठी में पूर्व सूचना के अनुसार बैठक संपन्न हुई । जिसमें अमेठी जनपद की नई कार्यकारिणी वा दो तहसील अध्यक्षों की घोषणा सर्व सम्मत से की गई। जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजाराम आर्य, उपाध्यक्ष विक्रम उपाध्यक्ष डाक्टर एसपी पाल, महामंत्री दिव्यांश मिश्रा, महामंत्री अशोक कुमार पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय ष्किशनष् मंत्री अजय मिश्र, विजयचंद मिश्रा, कुलदीप सिंह, संगठन मंत्री मीनाक्षी मिश्रा, जिला संप्रेक्षक चंद्र प्रकाश मौर्य, कोषाध्यक्ष महेश मिश्रा, प्रचार मंत्री राम मूरत, कार्यकारिणी सदस्य कमलाकांत द्विवेदी, ओम नारायण मिश्र, वीरेंद्र कुमार पांडे, विनोद मिश्र, उमेश पांडे, शेषनारायण त्रिपाठी आदि तथा तहसील अध्यक्ष अमेठी चंदन दुबे व मान सिंह को तहसील गौरीगंज का अध्यक्ष घोषित किया गया। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पांडेय जी ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में संगठन का गठन करना ही संगठन की प्राथमिकता में है तथा संगठन पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र पांडे जी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया जिन भाइयों को नई जिम्मेदारी मिली है वह ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन संगठन को मजबूत करने का काम करें आने वाले समय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सभी ब्लॉकों में सभी तहसीलों में संगठन खड़ा करने का काम करेगा पत्रकारों के सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा जिला महामंत्री दिव्यांश मिश्रा जी ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार संगठन राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जो पत्रकारों के हक्कू की लड़ाई देश भर में लड़ा करता है। अमेठी जनपद की संगठन मंत्री मीनाक्षी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ही पत्रकारों का वास्तविक संगठन है जो उनके साथ पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा रहता है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री अशोक कुमार पांडे ने कहा कि संगठन में नए लोगों को जोड़ने का काम किया जाए जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ही जो ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार हैं उनको भी साथ लेकर के चला जाए  और उनके सुख-दुख में भागीदार बना जाए कभी-कभी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के पत्रकार समस्याओं को उठाते हैं तो उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर संगठन उनका सहयोग करे तो क्षेत्र मे जो भ्रष्टाचार है या लोगों की जो हक हकूक की लड़ाई है उसमें पत्रकार बंधु  सहयोगी बन सकता है और भ्रष्टाचार के मामलों को अच्छी तरह लिख पाने में उठा पाने में सफल हो सकता है पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिंदाबाद के नारे लगाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |