दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश, लुटरे ने घर के सामने बैठे बुजुर्ग से की दिनदहाड़े लूट
May 30, 2025
दिल्ली में बदमाश और लूटरों को अब पुलिस का खौफ नहीं रह गया है, आलम यह ही कि बदमाश घर के सामने आकर लूटपाट कर लेते हैं और पुलिस बस थाने में ही बैठी रह जाती है। ताजा मामला 28 मई का सामने आ रहा है, जहां एक बदमाश अपने घर के सामने बैठे एक शख्स की सोने की चेन लूटकर भाग जाता है, इसकी सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा कि लुटरे को किसी चीज का भय नहीं है।
घटना दिल्ली के पुल पहलादपुर इलाके की है, जहां यह हैरान कर देने वाली घटना घटी है। सीसीटीवी में दिख रहा कि एक बुजुर्ग शख्स अपने घर बाहर बैठा आराम कर रहा था, तभी बुजुर्ग के पास वह लुटेरा आया और उससे कहीं का पता पूछने लगा। जैसे ही बुजुर्ग उसकी मदद के लिए थोड़ा झुका फिर लुटेरे ने मौका देखकर बुजुर्ग की चेन छीनने की कोशिश की, शायद पहली बार में चेन झीन न सका तो दोबारा बुजुर्ग के पास आया और चेन छीन कर भाग गया। सीसीटीवी के मुताबिक, ये घटना 28 मई को शाम 5.50 मिनट पर हुई। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि दिल्ली में बदमाश किस कदर बेखौफ है। लोग अपने घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं है।
अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया और न ही ये पता चला कि पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत दी है कि नहीं।
बता दें कि इससे पहले संगम विहार इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारकर लूटपाट की घटना हुई थी, व्यक्ति से लूटेरों ने 70 रुपये की लूट की थी, हालांकि पुलिस ने कुछ दिनों में ही मामले को सुलझा लिया था और आरोपी का हाफ एनकाउंटर कर पकड़ लिया था, मामले में एक नाबालिग समेत 3 बदमाश गिरफ्तार हुए थे आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 कारतूस और चोरी की 2 बाइकें भी बरामद की थी।