शाहबाद: तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने के एसडीएम ने दिए निर्देश
May 22, 2025
शाहबाद। तालाब पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत का निस्तारण करने के लिए गुरुवार को एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने तहसील क्षेत्र अंतर्गत तालिकाबाद गांव स्थित तालाब का जायजा लिया और तालाब से अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए।
शाहबाद के तालिकाबाद गांव में तालाब पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की शिकायत एसडीएम हिमांशु उपाध्याय से की गई थी, गुरुवार को एसडीएम राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने तालाब पर अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण को गिराने का निर्देश दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार अंकुर अत्तल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान समेत हल्का लेखपाल मौजूद रहे।